विज्ञापन

मुस्लिम बहुल इलाके में मिला 30 साल से बंद पड़ा शिव मंदिर, फिर से शुरू होगा पूजा-पाठ

CLOSED TEMPLE OPENED : उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सालों से बंद पड़े मंदिरों को प्रशासन द्वारा फिर से खुलवाया जा रहा है। इन मंदिरों की साफ-सफाई और मरम्मत के बाद पूजा-पाठ दोबारा शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में फिरोजाबाद के एक मुस्लिम बहुल इलाके में करीब 30 साल से बंद एक.

CLOSED TEMPLE OPENED : उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सालों से बंद पड़े मंदिरों को प्रशासन द्वारा फिर से खुलवाया जा रहा है। इन मंदिरों की साफ-सफाई और मरम्मत के बाद पूजा-पाठ दोबारा शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में फिरोजाबाद के एक मुस्लिम बहुल इलाके में करीब 30 साल से बंद एक पुराने मंदिर को खोला गया है।

फिरोजाबाद में बंद शिव मंदिर मिला
फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना इलाके में गली नंबर 8 के पास स्थित एक तंग गली में शहीद चौक के सामने यह मंदिर मिला। यह इलाका मुस्लिम बहुल है, और मंदिर में पिछले कई सालों से ताला पड़ा था। जब हिंदूवादी संगठन बजरंग दल को मंदिर की जानकारी मिली, तो उन्होंने प्रशासन से इसे खोलने की मांग की।

रविवार की देर शाम प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मंदिर का ताला खोला। इस दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। खास बात यह रही कि मंदिर का ताला खुलने का किसी ने विरोध नहीं किया।

मंदिर की हालत जर्जर
बजरंग दल के सह संयोजक मोहन बजरंगी ने बताया कि रख-रखाव के अभाव में मंदिर की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। मंदिर की मूर्तियां भी खंडित हो गई हैं। संभल और मुरादाबाद में बंद मंदिरों के खुलने की घटनाओं के बाद हिंदूवादी संगठनों का ध्यान इस मंदिर पर गया। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस से संपर्क कर मंदिर खुलवाने की अपील की।

स्थानीय मुस्लिमों ने किया सहयोग
मंदिर को फिर से खुलवाने के लिए सबसे पहले स्थानीय मुस्लिम बुजुर्गों से बातचीत की गई। उन्होंने मंदिर खोलने पर कोई आपत्ति नहीं जताई। बल्कि, उन्होंने पूजा-पाठ शुरू कराने का समर्थन किया। अब मंदिर में नई मूर्तियों की स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) कराई जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर को दोनों पक्षों की सहमति से खोला गया। इस प्रक्रिया में किसी तरह का विवाद नहीं हुआ।

संभल में 46 साल पुराना शिव मंदिर खुला था
14 दिसंबर को संभल जिले के खग्गू सराय मोहल्ले में 46 साल से बंद पड़ा एक शिव मंदिर मिला था। प्रशासन ने इसे खुलवाकर फिर से पूजा-पाठ शुरू कराया। यह मंदिर 1977 के दंगों के बाद बंद हो गया था।

मुरादाबाद में 44 साल पुराना मंदिर
30 दिसंबर को मुरादाबाद में 44 साल से बंद एक और मंदिर को प्रशासन ने खुलवाया। यह मंदिर 1980 में हुए दंगों के बाद बंद कर दिया गया था। खोदाई के दौरान भगवान गणेश और शंकर की मूर्तियां भी मिलीं।

फर्रुखाबाद में सैकड़ों साल पुराना मंदिर
फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा इलाके में सैकड़ों साल पुराने एक प्राचीन शिव मंदिर को भी हाल ही में खुलवाया गया। यहां से अतिक्रमण हटाकर पूजा-पाठ की शुरुआत कराई गई।

बंद पड़े प्राचीन मंदिरों को फिर से खोलने की मुहिम जारी
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बंद पड़े प्राचीन मंदिरों को फिर से खोलने की मुहिम जारी है। प्रशासन और हिंदू संगठनों के सहयोग से इन मंदिरों में पूजा-पाठ का कार्य फिर से शुरू किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस प्रक्रिया में स्थानीय मुस्लिम समुदाय का भी सहयोग देखने को मिला है, जो सांप्रदायिक सौहार्द का अच्छा उदाहरण है।

Latest News