नई दिल्ली : लोकसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान आज भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत चीन के संबंधो को लेकर लोकसभा में अपना बयान दिया। जयशंकर ने एलएसी की मौजूदा स्थिति और चीन के साथ भारत के बदले संबंध को लेकर कहा कि सीमा पर दोनों देशों के द्वारा शांति बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि कूटनीतिक पहल के तहत एलएसी पर हालात पहले की तुलना में काफी सुधरे हैं। दोनों पक्ष हालात में सुधार को लेकर प्रतिबद्ध है।
आपको बता दें कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान विदेश मंत्री ने आगे बोला कि दोनों में से कोई भी पक्ष मौजूदा स्थिति के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा । हम दोनों देश के सहमति से हर समस्या का समाधान निकालेंगे। जयशंकर ने आगे कहा कि आज दोनों देशों में बातचीत इसलिए हो रही है कि हालात पहले की तुलना में अब सामान्य है। हालांकि, उन्होंने एलएसी पर बहाली को लेकर कहा कि इसका पूरा श्रेय देश के जवानों ( सेना) को जाता हैं। विदेश मंत्री ने यह भी बोला कि भारत और चीन के बीच सहमति बनी है कि यथास्थिति में एकतरफा बदलाव नहीं किया जाएगा, इसके साथ ही दोनों देशों के बीच पहले से बने पुराने समझौते का भी अच्छे से पालन किया जाएगा । दोनों देशों के बीच तभी शांति हो सकती है जब सीमा पर शांति हो।