soldier became beast ; नेशनल डेस्क : तेलंगाना के हैदराबाद से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस दर्दनाक घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। बता दें कि यहां एक शख्स ने अपने पत्नी की हत्या करके उसकी शव को कुकर में उबालकर फेंक दिया। जब पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हुआ तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल किया। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
हत्यारोपी सेना से रिटायर्ड जवान…
हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले का यह इलाका राचकोंडा कमिश्नरेट के दायरे में आता है। पुलिस के अनुसार, हत्यारोपी सेना से रिटायर्ड जवान है, जिसका नाम गुरुमूर्ति है। उसने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी और सेना से रिटायर होने के बाद DRDO में आउटसोर्स सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहा था। वहीं मृतका की पहचान वेंकट माधवी के रूप में हुई है, जिनकी शादी 13 साल पहले गुरुमूर्ति से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। वेंकट माधवी 15 जनवरी से लापता थी और पुलिस के अनुसार, उसे उसी दिन हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद, गुरुमूर्ति ने शव को ठिकाने लगा दिया और यह मामला 18 जनवरी को उजागर हुआ।
पुलिस जांच और आरोपी की गिरफ्तारी
आपको बता दें कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी गुरुमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गुरुमूर्ति की हैवानियत का सच सामने आया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जानबूझकर और निर्ममता से अपनी पत्नी की हत्या की थी। पुलिस ने आगे बताया कि गुरुमूर्ति और उसकी पत्नी माधवी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। 15 जनवरी को भी दोनों के बीच एक बड़ा विवाद हुआ था, और इसी विवाद में उसने अपनी पत्नी माधवी की हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव का निपटारा
आरोपी गुरुमूर्ति ने हत्या करने के बाद अगले दिन माधवी के शव को टुकड़ों में काटा। फिर उन टुकड़ों को कुकर में उबालने का खौ़फनाक कदम उठाया। इसके बाद उसने हड्डियों को मूसल से पीसकर, जिल्लेलागुडा चेरुवु (झील) में और अन्य जगहों पर फेंक दिया ताकि शव के कोई निशान न मिल सकें। वहीं माधवी के परिवारवालों ने जब उसकी तलाश शुरू की, तो गुरुमूर्ति ने उन्हें बताया कि माधवी झगड़ा करके घर से चली गई है। लेकिन माधवी के घरवाले जानते थे कि वह मायके नहीं गई थी, और इसलिए उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मायके वाले के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की गहरी जांच शुरू की। पुलिस को गुरुमूर्ति के बयान में कुछ संदिग्धता महसूस हुई, जिसके बाद उसकी हरकतों का खुलासा हुआ और सच्चाई सामने आई। वहीं अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है।