Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फूट फूटकर रोने लगे SP सांसद, बोले- न्याय नहीं मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा… जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश : फैज़ाबाद से समाजवादी  पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वो फूट फूटकर रो रहे है। बता दें कि उन्होंने आज रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान वे दलित युवती की हत्या के मामले को लेकर फूट-फूट कर रो पड़े। दरअसल, अयोध्या में शुक्रवार शाम को एक लड़की अपने घर से लापता हो गई। अगले दिन उसका नग्न अवस्था में शव मिला, जिसके पास खून से सने हुए कपड़े भी पाए गए। इस मामले में पुलिस को हत्या और रेप की आशंका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की..

वहीं सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने इस मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद जब उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की, तो इस संवेदनशील मामले पर बात करते हुए वे खुद को रोक नहीं पाए और फफक-फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला, तो वे लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में तनावपूर्ण माहौल

अवधेश प्रसाद के अचानक रोने से प्रेस कांफ्रेंस में माहौल तनावपूर्ण हो गया। उनके साथ मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन और सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करते रहे और बार-बार शांत होने का प्रयास किया। अवधेश प्रसाद का यह इमोशनल बयान इस मामले के प्रति उनकी गहरी चिंता और संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने यह साफ किया कि इस नृशंस हत्या के खिलाफ वे पूरी तरह से लड़ाई लड़ेंगे और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।

Exit mobile version