नेशनल डेस्क : दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। LG के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने के कारण पूर्व सीएम आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के 22 विधायकों को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि मार्शल को बुलाकर आप के विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया। आप नेताओं ने बाबा साहेब और भगत सिंह के फोटो हटाए जाने की वजह से नाराज होकर नारे लगा रहे थे, जिसके बाद उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया।
CAG रिपोर्ट पेश होने पर बोले विधानसभा अध्यक्ष
CM रेखा गुप्ता के द्वारा CAG रिपोर्ट सदन में पेश किए जाने के बाद दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “यह जानकर आश्चर्य होता है कि 2017-18 के बाद CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की गई है। इस संबंध में तत्कालीन विपक्ष के नेता यानी मैंने और पांच अन्य विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध किया था। राज्य की वित्तीय स्थिति जानने के लिए यह बहुत जरूरी था। दुर्भाग्य से CAG रिपोर्ट पेश नहीं की गई और पिछली सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया।”
#WATCH दिल्ली: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “यह जानकर आश्चर्य होता है कि 2017-18 के बाद CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की गई है। इस संबंध में तत्कालीन विपक्ष के नेता यानी मैंने और पांच अन्य विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और मुख्य… pic.twitter.com/5xytwVTwAA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
CM रेखा गुप्ता सदन में पेश किया CAG रिपोर्ट
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने Comptroller and Auditor General (CAG) की 14 रिपोर्ट्स में से सिर्फ एक रिपोर्ट को सदन में पेश किया। यह रिपोर्ट शराब नीति घोटाले से संबंधित थी। इस घोटाले में कई मुद्दे उठाए गए हैं, और सीएजी द्वारा इसकी जांच की गई थी, जो अब सार्वजनिक की गई है। इसके साथ ही रेखा गुप्ता ने यह भी संकेत दिया कि अगले दिन डीटीसी बसों के बारे में सीएजी की दूसरी रिपोर्ट को सदन में पेश किया जा सकता है। यह रिपोर्ट डीटीसी की बसों से संबंधित वित्तीय और प्रशासनिक मुद्दों पर केंद्रित हो सकती है, जो सरकार के लिए अहम साबित हो सकती है।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आबकारी नीति 2024 पर CAG रिपोर्ट पेश की।
सोर्स: विधान सभा pic.twitter.com/36BZbu7cxM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
#WATCH दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने मख्यमंत्री कार्यालय में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है…मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर… pic.twitter.com/ueT2jxUOOr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
क्या PM मोदी, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर से बड़े हैं ?
हंगामे के बाद सदन से निंलंबित होने के बाद पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने मख्यमंत्री कार्यालय में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है…मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? क्या वह डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जगह ले सकते हैं? इसी के खिलाफ AAP ने प्रदर्शन किया और हम सदन से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर उनकी जगह पर वापस नहीं लग जाती।”
#WATCH दिल्ली विधानसभा से निलंबित किए गए नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत AAP विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत AAP के 11 विधायकों को निलंबित कर दिया है। pic.twitter.com/hzLvpqbBDp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
थोड़ी देर में सदन में पेश होगी CAG रिपोर्ट
वहीं सदन से बाहर होने के बाद पूर्व सीएम आतिशी सदन के बाहर प्रदर्शन कर रही है। वहीं अभी उपराज्यपाल का अभिभाषण जारी है। अब थोड़ी देर में सदन में CAG 14 रिपोर्ट में से सिर्फ एक ही रिपोर्ट ही पेश की जाएगी, जिसमें शराब घोटाला प्रमुख है। इस रिपोर्ट के पेश होने पर विधानसभा में हंगामे के आसार भी है। दिल्ली विधानसभा से निलंबित किए गए नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत AAP विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत AAP के 22 विधायकों को निलंबित कर दिया है।
#WATCH दिल्ली: CAG रिपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ” आज से अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता के सामने तथ्यों के आधार पर रखने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। पिछले 10 साल में आपदा(AAP) ने दिल्ली में भ्रष्टाचार की आपदा दी है और इस झूठ को… pic.twitter.com/TB57km2UtX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
केजरीवाल के भ्रष्टाचार को जनता के सामने रखने की प्रक्रिया शुरू…
वहीं CAG रिपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ” आज से अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता के सामने तथ्यों के आधार पर रखने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। पिछले 10 साल में आपदा(AAP) ने दिल्ली में भ्रष्टाचार की आपदा दी है और इस झूठ को दिल्ली के सामने रखना दिल्ली की जनता के साथ न्याय करना है। पीएम मोदी ने आश्वासन दिया था कि CAG रिपोर्ट पेश किया जाएगा। आज कट्टर भ्रष्टाचारी इसलिए बौखलाए हुए हैं कि जैसे-जैसे CAG रिपोर्ट टैबल होगी इनके शीश महल, स्वास्थ्य, शिक्षा, शराब घोटाले में भ्रष्टाचार, हर क्षेत्र में जो अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है उसके तथ्य दिल्ली की जनता के सामने रखे जाएंगे। आज से दिल्ली की जनता का पैसा जो अरविंद केजरीवाल ने लूटा है वो दिल्ली की जनता को लौटाने का कार्य रेखा गुप्ता जी की सरकार पीएम मोदी के विजन के हिसाब से करना शुरू करेगी।”
अपडेट हो रहा है…