IPL 2025 : हैदराबाद। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने रविवार को यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पराग पहले तीन मैचों में आरआर का नेतृत्व करेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन उक्त अवधि के लिए केवल विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में उपलब्ध रहेंगे।
SRH vs RR Live Score : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मैच
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर आईपीएल 2025 सीजन की जीत से शुरुआत की है।
SRH vs RR Live Score : सैमसन का अर्धशतक
इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है।
𝐈𝐧 𝐟𝐮𝐥𝐥 𝐬𝐰𝐢𝐧𝐠 𝐦𝐨𝐝𝐞 💥
Dhruv Jurel is setting the mood for this chase with these sixes 🚀
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#TATAIPL | #SRHvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/KNOCfTnjjv
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
SRH vs RR Live Score : राजस्थान ने को लगा तीसरा झटका
राजस्थान ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। नीतीश राणा को शमी ने पैट कमिंस के हाथों कैच आउट करवाया। ध्रुव जुरेल क्रीज पर आए हैं। 5 ओवर में राजस्थान ने तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। सैमसन 12 गेंद पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH vs RR Live Score : दूसरे ओवर में गिर दो विकेट
राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। सिमरजीत ने यशस्वी जायसवाल को 1 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान रियान पराग को पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कर राजस्थान को दूसरा झटका दिया है। संजू सैमसन इंम्पैक्ट सब के रूप में क्रीज पर हैं।
SRH vs RR Live Score : हैदराबाद ने बनाए 286 रन
ईशान किशन ने नाबाद 106 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 67 रन की पारी खेली। राजस्थान की तरफ से तीन गेंदबाजों ने 50 या उससे
SRH vs RR Live Score : ईशान किशन ने जड़ा शतक
ईशान किशन ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए शतक जड़ दिया है। किशन ने दो गेंद पर दो लगातार सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
SRH vs RR Live Score : ट्रैविस हेड हुए आउट
खतरनाक दिख रहे ट्रैविस हेड 31 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तुषार देशपांडे ने पवेलियन भेजा। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। SRH का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन है।
SRH vs RR Live Score : हेड का पचासा
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। हेड इस मैच में भी अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह 21 गेंदों पर पचासा पूरा करने में सफल रहे। हेड का साथ ईशान किशन बखूबी निभा रहे हैं।
SRH vs RR Live Score : अभिषेक शर्मा 24 रन बनाकर हुए आउट
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में चौथे ओवर की पहली गेंद पर 45 के स्कोर पर पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा है जो महेश तीक्ष्णा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। अब बल्लेबाजी करने मैदान पर इशान किशन उतरे हैं।
Hurricane Head graces #TATAIPL 2025 🤩
Travis Head smashing it to all parts of the park in Hyderabad 💪👊
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @SunRisers pic.twitter.com/cxr6iNdR3S
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
पराग ने टॉस के समय कहा, ‘पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट सूखा लग रहा है, इसलिए हम बाद में इस पर विचार करेंगे। (कप्तानी पर) बहुत मायने रखती है, 17 साल की उम्र में यहीं से शुरुआत की। बड़े खिलाड़ियों की जगह लेने का मौका, बहुत उत्साहित हूं। संजू के लिए इम्पैक्ट नियम मददगार साबित होता है। हमने अपने कई कोर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जिससे बल्लेबाजी क्रम में मदद मिलती है। अन्य तीन विदेशी खिलाड़ी दीक्षाना, जोफ्रा और फारूकी होंगे। अच्छी शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है, हमने काफी अभ्यास किया है। ’
दूसरी ओर, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पिछले साल की लय को बरकरार रखने के लिए अपनी टीम पर भरोसा जताया। ईशान किशन और अभिनव मनोहर एसआरएच की ओर से डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। ग्रुप का मुख्य हिस्सा वही है, कोचिंग स्टाफ वही है। मुझे नहीं लगता कि पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी मायने रखती है। बहुत गर्मी है, इसलिए दूसरे नंबर पर गेंदबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। पिछले सीजन की फॉर्म को बरकरार रखना अच्छा रहेगा। हम हमेशा अपने खेल को स्वतंत्रता के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उम्मीद है कि अभि और हेडी पिछले साल की तरह ही खेलेंगे, और नितीश और क्लासेन भी टीम में हैं। ईशान किशन और अभिनव मनोहर अपना डेब्यू करेंगे।‘
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश दीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।
इम्पैक्ट प्लेयर: संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जम्पा, वियान मुल्डर।