IPL 2024, SRH vs MI, 8th Match: आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर जीती SRH, पांड्या की कप्तानी में लगातार दूसरा मैच हारी मुंबई

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का आठवां मुक़ाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद से है।

IPL 2024, SRH vs MI, 8th Match: आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का आठवां मुक़ाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हार्दिक पांड्या ने बताया कि इस मुकाबले में ल्यूक वुड प्लेइंग 11 में खेलते नजर नहीं आएंगे। वहीं, क्वेना मफाका आज अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दो बदलाव हुए हैं। मार्को जानसन की जगह ट्रैविस हेड को शामिल किया गया है जबकि टी नटराजन चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जयदेव उनादट को मौका मिला है। मुंबई की टीम में तीन विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। इनमें क्वेना मफाका, टिम डेविड और गेराल्ड कोएत्जी शामिल हैं। वहीं, हैदराबाद में चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आज के मैच में कप्तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन शामिल हैं।

हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर तैयार किया है। आईपीएल के पांचवें मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन किया और 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 277 रन बनाए। हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने ट्रेविस हेड ने 62, अभिषेक शर्मा ने 63, एडेन मारक्रम ने 42 और हेनरिक क्लासेन ने 80 रन बनाए। मारक्रम और क्लासेन इस मैच में नाबाद रहे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 :-
सनराइजर्स हैदराबाद:
ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट सब: नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव।

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका।
इम्पैक्ट सब: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा।


SRH 277/3 (20)

MI 246/5 (20) Sunrisers Hyderabad won by 31 runs

PLAYER OF THE MATCH = Abhishek Sharma

- विज्ञापन -

Latest News