Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SSP हरकमलप्रीत खख की टीम ने अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़, 5kg अफीम सहित 3 गिरफ्तार

पठानकोट: पंजाब से नशीले पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह से खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत पठानकोट पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से मध्य प्रदेश से लाई गई 05 किलो अफीम जब्त की है। तीनों आरोपियों की पहचान कपूरथला के सैचान, सुल्तानपुर लोधी के रहने वाले गुरदत्त सिंह उर्फ गीतू, नरवेल सिंह और कश्मीर सिंह के रूप में हुई है।

एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर पठानकोट पुलिस क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन तस्कर मध्य प्रदेश से अफीम को पठानकोट ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और पठानकोट के सुंदर चक मोहर के पास अपने ग्राहकों को बेचने जा रहे हैं। सीआईए पठानकोट के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक रविंदर कुमार रूबी की देखरेख में सघन तलाशी ली और तस्करों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से पांच किलो अफीम बरामद की गई है।

एसएसपी खख ने बताया कि पकड़े गये तस्करों के खिलाफ थाना सुजानपुर, पठानकोट में मादक पदार्थ एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 18-61-85 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गुरदत्त सिंह उर्फ गीतू अवैध मादक पदार्थों के धंधे में कुख्यात व्यक्ति है और वह मध्य प्रदेश से अफ़ीम और चूरा पोस्त की तस्करी करता था। उसके खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में कई प्राथमिकी पहले से ही दर्ज हैं। पहले वह चूरा पोस्त बेचने के अवैध धंधे में भी शामिल था, जिसे वह जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश से मंगवाता था। हालांकि, पठानकोट पुलिस ने उसके कुटिल मंसूबे को नाकाम कर दिया है।

Exit mobile version