मोहाली: रूपनगर के एसएसपी विवेकशील सोनी की टीम ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 12 पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। वे हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी के रैकेट का संचालन कर रहे थे। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने आगे लिखा, अवैध हथियारों के नेटवर्क में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पंजाब पुलिस सीएम भगवंत मान के विजन के अनुरूप 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध है।
CIA Team @RupnagarPolice has arrested 6 members of Gangster Jaggu Bhagwanpuria Gang and recovered 12 pistols & 50 live cartridges. They were operating a weapon & drug smuggling racket. FIR is registered and further investigation is ongoing. (1/2) pic.twitter.com/E0ic57eAud
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) January 2, 2023
Download करें दैनिक सवेरा Mobile App
For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear
For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823