Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली : कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान गिरा स्टेज, एक महिला की मौत, 15 लोग घायल, सिंगर बी प्राक का भजन सुनने पहुंचे थे कई सौ लोग

नई दिल्ली। दक्षिणपूर्वी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में कीर्तन मंच गिरने से 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की है और मृतका की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को महंत परिसर, कालकाजी मंदिर में माता जागरण का आयोजन किया गया था, यह परंपरा पिछले 26 सालों से चली आ रही है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने कहा,‘‘कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी। लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे। रात लगभग 12.30 बजे लगभग 1,500 -1,600 लोग एकत्र हुए थे।


आयोजकों और वीआईपी के परिवारों के लिए मुख्य मंच के पास लकड़ी और लोहे के फ्रेम से निर्मित एक ऊंचा मंच बनाया गया था। ’’डीसीपी ने कहा,‘‘लगभग 12.30 बजे, ऊंचा मंच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह मंच पर बैठे/खड़े लोगों का वजन सहन नहीं कर सका। मंच के नीचे बैठे कुछ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल और मैक्स में भर्ती कराया गया। डीसीपी ने कहा,‘‘फायर ब्रिगेड ने भी घटनास्थल का दौरा किया। अब तक 17 लोगों को चोटें आई हैं। एक महिला को मैक्स अस्पताल में मृत लाया गया था, जिसकी अभी भी पहचान नहीं हो पाई है।’ मृतका की पहचान की कोशिश की जा रही है, जिसे दो लोग अस्पताल लेकर आए थे।

डीसीपी ने कहा,‘‘क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। अन्य सभी घायलों की हालत स्थिर है। मामले में आयोजकों के खिलाफ धारा 337, 304ए और 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।’’ दिल्ली फायर सर्वसि (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि अग्निशमन विभाग को रात 12:45 बजे घटना के संबंध में एक कॉल मिली थी। गर्ग ने कहा,‘‘तीन टेंडरों के साथ अग्निशमन दल को घटनास्थल पर भेजा गया। कीर्तन मंच ढह गया था और कुछ लोग घायल हो गए थे और उन्हें पुलिस/जनता की मदद से किसी अस्पताल में ले जाया गया था।’’

सिंगर बी प्राक का भजन सुनने पहुंचे थे लोग
500 से ज्यादा लोगों की भीड़ सिंगर बी प्राक का भजन सुनने मंदिर प्रांगण में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्टेज लकड़ी के पटरों और लोहे के खंभों से बनाया गया था। स्टेज पर काफी संख्या में लोग चढ़ गए, जिससे यह स्टेज ढह गया।

Exit mobile version