Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

New Delhi Railway Station पर भगदड़, 18 की मौत और 10 घायल… रेल मंत्री ने कही ये बात

नेशनल डेस्क : प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है, जिसके लिए राजधानी दिल्ली से भी भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में स्नान के लिए लोग बड़ी संख्या में यात्रा कर रहे हैं, और इस कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ बहुत बढ़ गई है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनें और भगदड़

दरअसल, महाकुंभ के मद्देनजर दिल्ली से प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं। इन ट्रेनों में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंचे। इस भारी भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है।

केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव का बयान

इस घटना पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि स्थिति काबू में है। दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।

रेलवे अधिकारी का बयान

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रेलवे, केपीएस मल्होत्रा ने इस घटना पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर जब प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी, तब वहां पहले से ही काफी भीड़ थी। साथ ही, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन भी समय पर नहीं पहुंच पाईं, जिससे इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा हो गए थे। कुल मिलाकर 1500 जनरल टिकट बिक चुके थे, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 1 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति बनी और इस दौरान हादसा हुआ। वहीं अब  भारतीय रेलवे ने निर्वासितों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। 

दिल्ली के उपराज्यपाल VK सक्सेना का बयान

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जानमाल का नुकसान और घायल होने की यह घटना बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है।

वीके सक्सेना ने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से इस स्थिति को तुरंत हल करने और समाधान निकालने के लिए बात की है। मुख्य सचिव को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के तहत आवश्यक कदम उठाने और राहत कार्यों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। सभी अस्पतालों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। उपराज्यपाल ने घटनास्थल पर राहत उपायों की निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। यह घटना एक बड़ी त्रासदी बन गई, जिसमें कई लोगों की जान गई और कई घायल हुए। इसने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था की महत्वपूर्ण आवश्यकता को उजागर किया है। सरकार और प्रशासन को इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे ताकि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोका जा सके।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर संवेदनाएं प्रकट की

वहीं इस हादसे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे…”

उपराष्ट्रपति ने किया ट्वीट 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मृत्यु और घायल हुए लोगों के प्रति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई जानमाल की हानि से बहुत दुःख हुआ है। मैं इस दुखद क्षति के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

Exit mobile version