Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

STF को मिली बड़ी सफलता, 90 लाख की स्मैक जब्त, तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल/देहरादून : उत्तराखंड विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की मादक द्रव्य निरोधक बल (एएनटीएफ) ने 90 लाख रुपए मूल्य की स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत भुल्लर ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार तस्कर पिछले दो-तीन साल से स्मैक की तस्करी के धंधे में जुटा हुआ था। आरोपी बरेली और मीरगंज से स्मैक की आपूर्ति कर ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा, रूद्रपुर और सितारगंज में बेच रहा था।

एसटीएफ की कुमाऊं इकाई आरोपी पर लगातार नजर बनाये हुए थी। एसटीएफ को मगलवार की रात को स्मैक की बड़ी खेप की तस्करी की सूचना मिली। कुमाऊं एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप की अगुवाई में किच्छा पुलिस और एसटीएफ की टीम ने दरऊ रोड पर अपना जाल बिछा लिया। आरोपी को इसकी भनक नहीं लग पायी और आरोपी हामिद रजा निवासी वीरसावरकर नगर, थाना इज्जत नगर, बरेली उप्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 323 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। बरामद स्मैक की कीमत 90 लाख रुपये आंकी गई है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद स्मैक को बरेली से लेकर आया है और उसे रूद्रपुर ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ किच्छा थाना में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को पूछताछ में अहम जानकारी हाथ लगी है। नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान में इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

Exit mobile version