Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एक छात्र अपने संस्थान परिसर में निर्भय होकर चल नहीं सकती, धिक्कार है! : प्रियंका गांधी

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्विद्यालय (BHU) परिसर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की एक छात्र से छेड़छाड़ की घटना की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस बात पर धिक्कार है कि प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक छात्र अपने संस्थान के भीतर बेखौफ होकर चल तक नहीं सकती। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बनारस में IIT, बीएचयू की एक छात्र पर यौन आक्रमण हुआ है। विश्वविद्यालय परिसर में उस छात्र के साथ ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गई। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। घटना के विरुद्ध IIT के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्र का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा? धिक्कार है!’’ बीएचयू परिसर में बुधवार देर रात अपने दोस्त के साथ घूम रही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की एक छात्र से कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की और उसे कथित रूप से निर्व कर उसका वीडियो भी बना लिया। इस घटना को लेकर सैकड़ों विद्याíथयों ने बृहस्पतिवार को राजपूताना हॉस्टल के सामने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस घटना में बाहरी तत्व शामिल थे, लिहाजा परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी जाए।

Exit mobile version