Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi Assembly Election : महिलाओं के बाद अब छात्रों को भी मिलेगा FREE बस सेवा… केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

students get free bus service; नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियाँ तेज हो चुकी है। सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। साथ ही आरोप- प्रत्यारोप का खेल भी शुरू हो चुका है। इस बीच आज आम आदमी पार्ट के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बोला कि उनकी सरकार शिक्षा को प्राथमिकता देती है और छात्रों के लिए कई सुविधाएं देने का वादा भी किया। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…

AAP की सरकार का फोकस शिक्षा पर

दरअसल, केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार हमेशा से शिक्षा को सबसे बड़ी प्राथमिकता देती रही है। उन्होंने बताया कि बहुत से गरीब बच्चे ऐसे हैं जिनके पास स्कूल और कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं होते, जिसके कारण उनकी शिक्षा रुक जाती है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो छात्रों को दिल्ली की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी।

प्रधानमंत्री को लिखा पत्र…

इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में बहुत सारे छात्र मेट्रो का उपयोग करते हैं, लेकिन मेट्रो की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं, जिससे गरीब छात्रों के लिए मेट्रो का किराया अफोर्ड करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि छात्रों को मेट्रो के किराए में 50% की छूट मिलनी चाहिए। उनका कहना था कि इस योजना का खर्च केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों मिलकर उठाएं, ताकि यह जनहित में हो और राजनीति से परे रहे।

भाजपा पर हमला: पूर्वांचल के लोगों के लिए क्या किया?

केजरीवाल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा पूर्वांचल के लोगों को सही तरीके से सम्मान नहीं देती। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिर्फ 5 पूर्वांचलियों को टिकट दिया, जबकि आम आदमी पार्टी ने 12 पूर्वांचलियों को टिकट दिया है। केजरीवाल ने भाजपा से पूछा कि दिल्ली में उनकी आधी सरकार है, तो उन्होंने पूर्वांचल समाज के लिए क्या किया?

BJP का संकल्प पत्र,  सिर्फ एक लाइन का

केजरीवाल ने भाजपा के संकल्प पत्र पर भी टिप्पणी की और कहा कि उनका संकल्प पत्र सिर्फ एक लाइन का है, जिसमें लिखा है, “जो काम केजरीवाल करेंगे, वही काम हम भी करेंगे।” केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास कोई विजन, प्रोग्राम, नेता और मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है। उन्होंने यह सवाल भी किया कि अगर भाजपा को मेट्रो किराए में 50% की छूट मंजूर नहीं है, तो छात्रों को उन्हें क्यों वोट देना चाहिए।

अरविंद केजरीवाल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली के छात्रों के लिए अपनी पार्टी की योजनाओं का एलान किया और भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर शिक्षा और छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, और इसके लिए कई कदम उठाए जाएंगे, जिनसे गरीब बच्चों की शिक्षा की राह आसान हो सकेगी।

Exit mobile version