Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हमसफर एक्सप्रेस में अचानक लगी आग…

गुजरातः गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है। गुजरात के तिरुचिरापल्ली और श्री गंगानगर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में आज आग लग गई। रेल में आग लगने का वीडिया सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि धुएं का गुबार निकल रहा है। आग लगने के बाद तुरंत ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात ये रही है कि इस दौरान जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने कहा, ”रेल नंबर 22498 के पावर कार/ ब्रेक वैन कोच में आग देखी गई। इसके बाद तुरंत बगल के कोच के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।” उन्होंने आगे कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस ट्रेन से कोच को अलग करने के बाद इसे जल्द से जल्द रवाना किया जाएगा।

Exit mobile version