Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Suhani Bhatnagar Died: दंगल की एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन

Suhani Bhatnagar Died: फरीदाबाद/नई दिल्ली। अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया। सुहानी के एक करीबी रिश्तेदार ने शनिवार को बताया ‘‘उन्होंने शुक्रवार शाम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुíवज्ञन संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली।’’ सुहानी के पिता पुनीत भटनागर ने बताया कि उनकी बेटी ‘डमेटोम्योसिस्टिस’ रोग से पीड़ित हो गई थी, और चिकित्सकीय जटिलताओं के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि सुहानी को सात फरवरी को एम्स में भर्ती कराया गया और 16 फरवरी को उनका निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने बताया कि फरीदाबाद के अजरौंदा गांव के पास स्थित श्मशान घाट पर सुहानी की शनिवार को अंत्येष्टि की गई।

फरीदाबाद के सेक्टर 17 की रहने वाली सुहानी के परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है। सुहानी के पिता ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘दो महीने पहले उनकी बेटी के हाथ पर लाल दाग बन गया था। उन्हें लगा कि उनकी बेटी को एलर्जी हुई है, जिसके बाद उन्होंने फरीदाबाद के कई बड़े अस्पतालों में चिकित्सकों से इस बारे में परामर्श लिया, लेकिन बीमारी का पता नहीं चल सका।’’ भटनागर ने बताया, ‘‘जब उनकी बेटी की हालत बिगडऩे लगी तो बीते मंगलवार को उन्होंने सुहानी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया था।’’ उन्होंने बताया कि सुहानी की हालत में सुधार नहीं हो रहा था और उनकी बेटी को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती करना पड़ा। उसके शरीर के अंदर पानी जमा होने लगा, जिससे उसके फेफड़े खराब हो गए थे।’’

सुहानी 2016 में, एक पहलवान के जीवन पर बनी फिल्म ‘दंगल’ की एक मुख्य किरदार थीं। यह व्यक्ति अपनी दोनों बेटियों को कुश्ती में दक्ष बनाता है। फिल्म में अभिनेत्री जायरा वसीम ने पहलवान गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाई, जबकि सुहानी ने पहलवान बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था। दोनों (महिला पहलवानों) के पिता पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका आमिर खान ने निभाई है। सुहानी को श्रद्धांजलि देते हुए आमिर खान प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया ‘‘हमारी सुहानी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। उनकी मां पूजा और पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं। बेहद प्रतिभावान लड़की, एक बेहतरीन टीम प्लेयर.. सुहानी के बिना ‘दंगल’ अधूरी रहती। सुहानी, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगी। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।’’

फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी ने भी सुहानी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक बयान में कहा ‘‘सुहानी के निधन की खबर स्तब्ध कर देने और दुखद है। वह बहुत खुशमिजाज थी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’ सुहानी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी। सुहानी स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्र थीं और जनसंचार पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रही थीं।

कौन थी बॉलीवुड की मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर
सुहानी भटनागर बॉलीवुड की मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। उन्हें आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ (2016) में बबीता फोगट के रोल के लिए जाना जाता है। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी उस समय तारीफ भी हुई थी। उन्होंने कई टेलीविजन ऐड्स में भी काम किया था। ‘दंगल’ के बाद सुहानी के पास कई फिल्मों के ऑफर आए, लेकिन उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया। वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थीं।

Exit mobile version