विज्ञापन

9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती के लिए लौट रही सुनिता विलियम्स, जानें कब और कहां होगी लैडिंग

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स करीब 9 महीने के अंतरिक्ष मिशन के बाद स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल से पृथ्वी पर लौट रही हैं। उनके क्रू मेंबर बूच विल्मोर, निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी उनके साथ यात्रा कर रहे हैं। उनका यह सफर 18 मार्च को शुरू.

- विज्ञापन -

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स करीब 9 महीने के अंतरिक्ष मिशन के बाद स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल से पृथ्वी पर लौट रही हैं। उनके क्रू मेंबर बूच विल्मोर, निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी उनके साथ यात्रा कर रहे हैं। उनका यह सफर 18 मार्च को शुरू हुआ, और वे भारतीय समय के अनुसार 19 मार्च को सुबह 3:27 बजे अटलांटिक महासागर में लैंड करेंगे। इस लैंडिंग का दुनियाभर में लाइव प्रसारण किया जाएगा।

वापसी यात्रा की शुरुआत
18 मार्च को स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से सफलतापूर्वक अलग हो गया और धरती की ओर अपनी यात्रा शुरू कर दी। कैप्सूल ने इस दौरान महत्वपूर्ण सिस्टम जांच किए और अब वह वायुमंडल में प्रवेश करने के लिए तैयार है। 19 मार्च को लैंडिंग से पहले कैप्सूल को गर्मी और तेज दबाव का सामना करना पड़ेगा।

स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन का महत्व
स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल 49 बार लॉन्च हो चुका है, जिसमें से 44 बार यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा कर चुका है। इसके अलावा, 29 बार इसे रीफ्लाइट भी किया गया है। इस बार, यह कैप्सूल सुनीता विलियम्स और उनके साथियों को लेकर सुरक्षित लैंडिंग के लिए अटलांटिक महासागर में जाएगा।

 

NASA की तैयारी
नासा के मिशन प्रबंधक इस दौरान मौसम, समुद्री स्थितियों और अन्य कारकों पर नजर रखेंगे ताकि लैंडिंग की सही जगह सुनिश्चित की जा सके। इस मिशन के दौरान नासा और स्पेसएक्स पूरी तरह से तैयार हैं, ताकि लैंडिंग के बाद सुनीता और उनके क्रू को सुरक्षित रूप से जॉनसन स्पेस सेंटर, टेक्सास ले जाया जा सके। यहां उनका मेडिकल चेकअप होगा और रिकवरी प्रोटोकॉल के तहत उन्हें पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में समायोजित करने में मदद की जाएगी।

कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण
नासा ने सुनीता विलियम्स और उनके क्रू की वापसी का लाइव प्रसारण करने की घोषणा की है। यह प्रसारण नासा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है, जिससे दुनियाभर के लोग इस ऐतिहासिक लैंडिंग को देख सकेंगे। नासा और स्पेसएक्स की इस सफल यात्रा से सुनीता विलियम्स की लंबे समय बाद पृथ्वी पर वापसी के साथ, अंतरिक्ष के साथ-साथ विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर जुड़ने जा रहा है।

 

 

Latest News