Sunita Williams: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दे कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर महज 8 दिन के लिए इंटरनेशनशल स्पेस स्टेशन गए थे, लेकिन इन दोनों को वहां अब 282 दिन गुजर चुके हैं। वो करीब नौ महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी हुई हैं। हालांकि की कई बार इन्हें ISS से धरती पर वापस लाने की योजनाएं बनीं लेकिन हर बार प्लान असफल हो गया। लेकिन इस बार तय था कि 19 मार्च के पहले-पहले यह दोनों धरती पर लौट आएंगे लेकिन अब नासा ने उनकी वापसी को लेकर नया अपडेट दिया है।
एलन मस्क की कंपनी ‘स्पेसएक्स’ बुधवार (12 मार्च) को चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ फाल्कन-9 रॉकेट लॉन्च करने वाली थी। इन चार वैज्ञानिकों ने आई.एस.एस. पर पहले से मौजूद सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और दो अन्य सहयोगियों का स्थान लिया, लेकिन प्रक्षेपण से ठीक एक घंटे पहले, रॉकेट के ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म के हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई और प्रक्षेपण को स्थगित करना पड़ा। इसके बाद 13 मार्च को भी विंडो आई लेकिन तब तक तकनीकी समस्या ठीक नहीं हो सकी। अब 14 मार्च को शाम 7 बजे एक और समय है, लेकिन इस समय रॉकेट के प्रक्षेपित होने की संभावना 100% नहीं है।
आज की विंडो टली तो प्रतिकूल परिस्थितियां बढ़ती जाएंगी
बता दें कि यदि फाल्कन-9 इन तीनों विंडो में से किसी भी समय पृथ्वी से चला जाता, तो सुनीता और उनके सहकर्मी 19 मार्च तक पृथ्वी पर होते, लेकिन अब चूंकि यह स्वर्णिम अवसर चूक गया है, इसलिए इन अंतरिक्ष यात्रियों की पृथ्वी पर वापसी एक बार फिर लंबे समय के लिए टल सकती है। दरअसल 14 मार्च तक रॉकेट प्रक्षेपण के लिए अनुकूल मौसम की 95% संभावना थी, लेकिन प्रतिकूल परिस्थितियों की संभावना धीरे-धीरे बढ़ जाएगी। 16 मार्च के बाद प्रतिकूल परिस्थितियां उत्पन्न होने की 50 से 60% संभावना है। ऐसी स्थिति में नासा इन अंतरिक्ष यात्रियों को कठिन परिस्थितियों में वापस लाने का जोखिम नहीं उठा सकता।
NASA को अभी भी है उम्मीद
NASA को अभी भी उम्मीद है कि वह 14 मार्च को अपना क्रू-10 मिशन लॉन्च कर देंगे। यदि ऐसा हुआ तो फाल्कन-9 15 मार्च को आई.एस.एस. पर पहुंच जाएगा। इसके बाद इस अंतरिक्ष यान में सवार चार अंतरिक्ष यात्री मौजूदा क्रू-9 से परिचालन कमान संभाल लेंगे और फिर क्रू-9, जिसमें सुनीता विलियम्स और उनके सहकर्मी शामिल हैं, उन्हें पृथ्वी पर भेज दिया जाएगा।
.@NASA and @SpaceX now target the launch of the #Crew10 mission for no earlier than 7:03pm ET on Friday, March 14, to the International Space Station. https://t.co/B9vkvcVbZ9
— International Space Station (@Space_Station) March 13, 2025