T20 World Cup 2024; AUS vs ENG, 17th Match: टी20 विश्व कप के 17वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। यह मैच कांटे की टक्कर का हो सकता है। बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में यह मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ग्रुप-बी में हैं। इंग्लैंड का पिछला मैच बारिश से धुल गया था। ऐसे में उनके लिए दो अंक महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। पिछले मैच में चोट की वजह से नहीं खेलने वाले पैट कमिंस की वापसी हुई है। उन्हें नाथन एलिस की जगह टीम में लाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया है। बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में खेले गए ग्रुप बी के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 201 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 202 रन का लक्ष्य रखा है। टी20 विश्व कप 2024 में पहली बार 200 का आंकड़ा पार हुआ। 17वें मैच में जाकर किसी टीम ने इस आंकड़े को छुआ है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 201 रन बनाए। ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पांच ओवर में 70 रन की साझेदारी निभाई।
हेड 18 गेंद में 34 रन और डेविड वॉर्नर 16 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। हेड ने दो चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि वॉर्नर ने दो चौके और चार छक्के लगाए। हेड को आर्चर ने और वॉर्नर को मोईन अली ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 65 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को लियाम लिविंगस्टोन ने तोड़ा। उन्होंने मार्श को आउट किया।
मार्श ने 25 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। वहीं, आदिल रशीद ने मैक्सवेल को सॉल्ट के हाथों कैच कराया। वह 25 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 168 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा।
क्रिस जॉर्डन ने टिम डेविड को लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। वह 11 रन बना सके। स्टोइनिस ने 17 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। जॉर्डन ने उन्हें आउट किया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में जॉर्डन का 100वां विकेट रहा। पैट कमिंस खाता नहीं खोल सके। वहीं, मैथ्यू वेड 10 गेंद में तीन चौके की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेज़लवुड
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), फिलिप सॉल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।
PLAYER OF THE MATCH = Adam Zampa