T20 World Cup 2024, PAK vs CAN, 22nd Match: विश्व कप में पाकिस्तान की पहली जीत, कनाडा को सात विकेट से हराया

आज टी20 विश्व कप 2024 का 22वां मैच पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला जा रहा है।

T20 World Cup 2024, PAK vs CAN, 22nd Match; आज टी20 विश्व कप 2024 का 22वां मैच पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहती है। यहां पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला है। पाकिस्तान ने कनाडा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के लिए टी20 विश्व कप की शुरुआत निराशजनक रही है और टीम ने ग्रुप-ए में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं। पाकिस्तान को पहले अमेरिका के खिलाफ उलटफेर भरी हार का सामना करना पड़ा था और फिर रविवार को भारतीय टीम ने भी रोमांचक मैच में छह रन से उसे हराकर उसकी मुश्किलें बढ़ा दी थी। अब पाकिस्तान को कनाडा के खिलाफ तीसरा मैच खेलना है और अगर टीम को सुपर आठ चरण के लिए दौड़ में बने रहना है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

पाकिस्तान की सात विकेट से जीत

टी20 विश्व कप 2024 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान ने कनाडा के खिलाफ सात विकेट से जीतकर खुद को सुपर-8 की दौड़ में बरकरार रखा है। इस जीत के साथ बाबर आजम की टीम के नेट रनरेट में सुधार हुआ है। अब उनका नेट रनरेट +0.191 हो गया है। वहीं, टीम दो अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान को अपना अगला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। 16 जून को यह मुकाबला लॉडरहिल में खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान को बड़े अंतर से हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अंक तालिका में शीर्ष पर चार अंकों के साथ भारत बना हुआ है। वहीं, अमेरिका चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। दोनों टीमें 12 जून को भिड़ेंगी।

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कनाडा ने आरोन जोन्स की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की 53 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बनाए। पाकिस्तान की यह मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत है। 

पाकिस्तान की पारी
107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका 20 रन के स्कोर पर लगा। सईम अयूब को हेलाइगर ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मोव्वा के हाथों कैच आउट कराया। वह सिर्फ छह रन बना सके। न्यूयॉर्क की धीमी पिच पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों ने 62 गेंदों का सामना किया और 63 रनों की साझेदारी निभाई। हेलाइगर ने बाबर को 15वें ओवर में अपना शिकार बनाया। वह 33 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में फखर जमां चार और उस्मान खान दो रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। कनाडा के लिए डिलों हेलाइगर ने दो और जेरेमी गोर्डोन ने एक विकेट चटकाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर।

कनाडा : आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।

CAN 106/7 (20)

PAK 107/3 (17.3) Pakistan won by 7 wkts

PLAYER OF THE MATCH = Mohammad Amir

- विज्ञापन -

Latest News