Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

परिक्रमा मार्ग पर स्वच्छता का रखें ध्यान, ब्रज क्षेत्र में कहीं भी न हो टूटी सड़कें : CM Yogi

Problems Villagers Resolved

Problems Villagers Resolved

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि पूरे ब्रज क्षेत्र कहीं भी टूटी हुई अथवा गड्ढे वाली सड़कें न हों। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। यदि कहीं ऐसा हो तो तत्काल उसकी मरम्मत करा दी जाए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय मथुरा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में श्रद्धालुओं व अन्य पर्यटकों की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए पूरे नगर निगम क्षेत्र को यथाशीघ्र सेफ सिटी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को प्रभावी बनाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यहां अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, संवेदनशील, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर लगातार पुलिस की उपस्थिति बनी रहनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि जल जीवन मिशन अथवा अमृत योजना के अंतर्गत जारी कार्यों से जहां कहीं भी सड़क खराब हुई है, यथाशीघ्र उसकी मरम्मत कराई जाए। परिक्रमा मार्ग की स्वच्छता पर जोर देते हुए सीएम योगी ने इससे जुड़े मार्गों की मरम्मत के भी निर्देश दिए। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को और प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने स्वच्छता के लिए मोहल्ला समितियों जैसी जनसहभागिता को उपयोगी बताया, साथ ही मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में स्वच्छता के लिए अतिरिक्त मैन पावर की तैनाती तथा कूड़ा प्रबन्धन के लिए प्रयागराज कुंभ की तर्ज पर बेहतर प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा में स्ट्रीट लाइट एवं डेकोरेशन बेहतर होना चाहिए। प्रमुख मार्गों एवं स्थलों पर सोलर पैनल युक्त स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था करें। ठेला, रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित किया जाए, वेंडिंग जोन बनाए जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पाइप्ड पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। ब्रज तीर्थ विकास परिषद, नगर निगम, पुलिस एवं विकास प्राधिकरण पार्किंग बढ़ाने के लिए प्रयास करें। अधिकाधिक मल्टीलेवल पार्किंग बनाएं। पार्किंग में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाएं, जिसमें दुकानें हों। लोगों से संवाद करें और उन्हें दुकानें आवंटित करें, इससे आय भी होगी और ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा-वृंदावन में श्रद्धालुओं-पर्यटकों से जुड़ी सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पूरे ब्रजमण्डल में कोई स्थानीय निवासी हो अथवा पर्यटक और श्रद्धालु, हर किसी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। हर किसी की आस्था का पूरा सम्मान होना चाहिए, इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। परिक्रमा मार्गों एवं हाईवे पर सुरक्षा बढ़ाई जाए। बाइक एवं पीआरवी की गश्त बढ़ाई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, काशी, प्रयागराज, इसके महत्वपूर्ण केंद्र हैं। विगत सात साल में यहां व्यापक परिवर्तन हुआ है। टूरिस्ट फुटफॉल अभूतपूर्व रूप से बढ़ा है। यह टूरिस्ट फुटफॉल लोकल इकॉनमी को बढ़ावा देने वाला है। अगले वर्ष प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन है। करोड़ों लोगों का आगमन होगा। मथुरा-वृंदावन में भी लोग आएंगे, ऐसे में हमें श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सेवा उपलब्ध कराना होगा। श्रीबांके बिहारी मंदिर कॉरीडोर पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में सभी पक्षों से बातचीत की जाएगी। सभी को आश्वस्त करें। किसी को भी उजाड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी से बातचीत के आधार पर लोगों की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए पुनर्वास की ठोस कार्य योजना बनाई जाए।

Exit mobile version