Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Tamil Nadu के Tuticorin Airport को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

नेशनल डेस्क : तमिलनाडु के तूतीकोरिन एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ई-मेल के जरिए भेजी गई थी, जिसके बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा को तुरंत बढ़ा दिया गया। बता दें कि धमकी मिलने के बाद, तूतीकोरिन हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया। एयरपोर्ट पर डॉग स्क्वैड को तैनात किया गया और सुरक्षा बलों ने पूरे एयरपोर्ट की चप्पे-चप्पे पर जांच शुरू कर दी।

यात्रियों की जांच

तूतीकोरिन एयरपोर्ट के प्रशासनिक कार्यालय ने बताया कि हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। हर यात्री को सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद ही एयरपोर्ट के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। अब तक की जांच में एयरपोर्ट पर कुछ भी संदेहास्पद चीजें नहीं मिली हैं। हालांकि, सुरक्षा अधिकारियों की तरफ से पूरी सतर्कता बरती जा रही है और जांच जारी है। अपडेट जारी है…

Exit mobile version