Tarn Taran police : जिले में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत तरनतारन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस स्टेशन वल्टोहा (PS Valtoha) की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 100 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।
एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि नशा तस्करी से जुड़े अन्य लिंक भी सामने लाए जा सकें।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। मौके पर पहुंचकर जब तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुईं। तरनतारन पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
During the anti-drug drive, Tarn Taran Police (PS valtoha) arrested 1 accused along with 100 drug pills & registered a case under NDPS ACT.#ActionAgainstDrugs pic.twitter.com/vm1edWbABg
— Tarn Taran Police (@TarnTaranPolice) May 14, 2025
पुलिस का अपील: आम जनता से अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की नशा तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। समाज को नशे से मुक्त करने में पुलिस और जनता को मिलकर कार्य करना होगा।