खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जून से अगस्त तक इंग्लैंड और बांग्लादेश के दौरे पर रहेगी। सबसे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
इंग्लैंड दौरा: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज
भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करेगी, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगी।
– पहला टेस्ट: 20 जून से लीड्स में
– दूसरा टेस्ट:2 जुलाई से बर्मिंघम में
– तीसरा टेस्ट: 10 जुलाई से लॉर्ड्स में
– चौथा टेस्ट: 23 जुलाई से मैनचेस्टर में
– पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से ओवल में
बांग्लादेश दौरा: तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले
इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेंगी।
वनडे सीरीज:
– पहला वनडे: 17 अगस्त, मीरपुर
– दूसरा वनडे: 20 अगस्त, मीरपुर
– तीसरा वनडे: 23 अगस्त, चट्टोग्राम
टी20 सीरीज:
– पहला टी20: 26 अगस्त, चट्टोग्राम
– दूसरा टी20: 29 अगस्त, मीरपुर
– तीसरा टी20: 31 अगस्त, मीरपुर
इस दौरे के जरिए टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों को एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए आजमाने का मौका भी देगी।