Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Telangana Governor Resigns: तेलंगाना की राज्यपाल ने दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा

हैदराबाद। तेलंगाना की राज्यपाल और पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने सोमवार को यहां तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया। राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सुदरराजन ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया है। राज्यपाल के इस्तीफे के कारणों का हालाँकि अभी पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के अनुसार डा. सुंदरराजन के आगामी लोकसभा चुनाव तमिलनाडु के मध्य चेन्नई या पुड्डुचेरी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार के रूप में लड़ने की संभावना है।

उल्लेखनीय है डॉ. सुंदरराजन का इस्तीफा 15 मार्च को तेलंगाना में अपने तीन दिवसीय चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजभवन में रुकने के तुरंत बाद आया है।

Exit mobile version