अमृतसर: साल 2023 की शुरुआत आज से हो गई है। वहीं जहां यह साल कई लोगों के जीवन में खुशियां लाया है तो कई लोगों के लिए साल का यह पहला दिन दुखद रहा। नव वर्ष के पहले ही दिन अमृतसर से एक दुखद खबर सामने आई। जहां एक भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह हादसा अमृतसर के अटारी रोड पर हुआ। जिसमें तेज रफ्तार कार और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। वहीं सभी मृतकों और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Download करें दैनिक सवेरा Mobile App
For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear
For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823