Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर बम ब्लास्ट के आतंकी एंगल से इंकार नहीं: DGP Gaurav Yadav

लुधियाना (हिम्मत सिंह): डीजीपी गौरव यादव ने हाल ही में अमृतसर में हुए दो विस्फोटों के संबंध बोलते हुए कहा कि इस धमाके को किसी भी आतंकवादी एंगल से इनकार नहीं किया है। लुधियाना बस स्टैंड का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पंजाब पुलिस पूरी तरह तैयार है और किसी को भी राज्य के हालात बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।

डीजीपी ने कहा कि अमृतसर में हुए बम धमाकों के पीछे कुछ शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है और आतंकी एंगल से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अमृतसर में बम के लिए कम तीव्रता वाले विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था, जिसे एक डिब्बे की मदद से तैयार किया गया और रस्सी से खींचा गया। उसमें कोई नुकीली चीज नहीं थी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा पूरे राज्य में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बहुस्तरीय चेकिंग अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार सहित अन्य आम लोगों की चेकिंग की जा रही है।

कल होने वाले जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए अर्धसैनिक बल की 60 कंपनियों के अलावा राज्य पुलिस की भी तैनाती की गई है। किसी भी शरारती तत्व को प्रदेश का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक के वीडियो पर गठित एसआईटी के संबंध में उन्होंने कहा कि कानून के तहत जांच कराई जाएगी।

Exit mobile version