पुंछ में वायुसेना की गाड़ियों पर आतंकी हमला, फायरिंग में 5 लोग घायल, 1 जवान की मौत

सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने बताया कि शाम को पुंछ सेक्टर में शाह सितार इलाके के आसपास हुए हमले के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया।

पुंछ। जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकवादी हमले में घायल हुए भारतीय वायु सेना के एक जवान की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है, सुरक्षा बल अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कहा, “आतंकवादी हमले में घायल हुए भारतीय वायु सेना के पांच जवानों में से एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। एक और जवान की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है, जबकि बाकी तीन की हालत स्थिर है।”

आतंकियों ने पुंछ सेक्टर में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं। सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने बताया कि शाम को पुंछ सेक्टर में शाह सितार इलाके के आसपास हुए हमले के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया। हमले के बाद बलों ने इलाके में गश्त और वाहनों की जांच बढ़ा दी है।

- विज्ञापन -

Latest News