Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिर विवादों में घिरे कांग्रेस प्रत्याशी Charanjit Singh Channi, बोले- “सरकार बनी तो खोल देंगे वाघा बॉर्डर”

जालंधर : जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर सवाल उठाए हैं। शनिवार सुबह अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चन्नी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली पूरी तरह फ्लॉप रही हैं। 8 जिलों से लोगों को बुलाया गया था, लेकिन फिर भी दो से ढाई हजार लोग ही जुटाए जा सके। इससे पता चलता है कि पंजाब में बीजेपी की स्थिति क्या है और लोग उन्हें कितना वोट देंगे।

चरणजीत चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए विवादित बयान दिया, जिसमें चन्नी ने ऐलान किया कि देश में हमारी सरकार बनने के बाद हम पंजाब का वाघा बॉर्डर खोल देंगे, ताकि अगर पाकिस्तान के लोग इलाज के लिए पंजाब आना चाहें तो आ सकें। इससे जालंधर में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम माेदी ने पंजाब के लिए एक भी घोषणा नहीं की : चरणजीत सिंह चन्नी

कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, कि देश के प्रधानमंत्री हमारे शहर आए थे। मुझे लगा था कि आज जिले के लिए कई अच्छी घोषणाएं होंगी, लेकिन पीएम मोदी ने जालंधर आकर कोई घोषणा नहीं की। पीएम माेदी ने जालंधर के लोगों को निराश किया है। चन्नी ने कहा कि, हमने मांग की थी कि जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखा जाना चाहिए, लेकिन वह भी नहीं किया गया।

हम जालंधर में इंडस्ट्री को करेंगे पुनर्जीवित : चरणजीत सिंह चन्नी

पीएम मोदी ने जालंधर को निराश किया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। चन्नी ने कहा कि हम जालंधर में इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करेंगे। चुनाव के नजदीक जालंधर में बड़ा सरकारी अस्पताल, बड़े सरकारी स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि, अगर केंद्र में हमारी सरकार आई तो हम एमएसपी गारंटी कानून लाएंगे। आदमपुर हवाई अड्डे का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखा जाएगा।

Exit mobile version