Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ड्यूटी पर देरी से आने वालों की अब खैर नहीं, सरकारी कार्यालयों में लगेंगे Biometric मशीन

चंडीगढ़ (नीरू, विनीत कपूर) : पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सरकारी कामकाज को दुरुस्त करने और नागरिक केंद्रित सेवाएं मुहैया कराने के लिए शुक्रवार को विभाग के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में कर्मचारियों की हाजिऱी लगाने के लिए बायोमैट्रिक मशीनें लगाने के निर्देश दिए।

यह जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह देखा गया है कि कुछ कर्मचारी पंजाब भर में क्षेत्रीय कार्यालयों में देर से आते हैं, जिसके कारण जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ता है, इस कारण समस्या से निपटने और जनता को समय पर सेवाएं प्रदान करने के लिए विभाग ने बायोमैट्रिक मशीनों पर उपस्थिति दर्ज करने को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि 28 फरवरी, 2023 तक विभाग के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी, ताकि एक मार्च, 2023 से उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीनों के द्वारा दर्ज की जा सके।

इस पहल के बारे में बोलते हुए कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि कुछ अन्य विभागों ने कुछ साल पहले ही बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली शुरू की है, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘अन्य विभाग इन प्रणालियों को स्थापित करने के लिए पदचिन्हों का पालन करेंगे, जबकि उनमें से कुछ ने उपस्थिति दर्ज करने के लिए इस प्रणाली को फिर से शुरू कर दिया है।’’

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों को उनके दरवाजे पर नागरिक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे कर्मचारियों की अनुपस्थिति से निपटने के लिए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जनोपयोगी सेवाओं के लिए लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।

Exit mobile version