पटियाला : पटियाला की जय जवान कॉलोनी के लाेग खुद ही ठीकरी पहरा देने के लिए मजबूर हाे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पटियाला में आर्मी एरिया के साथ लगती जय जवान कॉलोनी में तलवारों से लैस चोर काे सीसीटीवी में देखा गया हैं, जिसकी सूचना पुलिस काे दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद कॉलोनी वासियों में काफी विरोध देखा जा रहा हैं।
कॉलोनी के अध्यक्ष परमिंदर पाल सिंह वड़ैच ने कहा कि कॉलोनी में जब से तलवारों से लैस चोर सीसीटीवी में दिखे गए हैं, इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दी, लेकिन अभी तक इन चोरों का कोई पता नहीं चला और अब कल रात फिर से वही घटना हुई। चोरी के इरादे से मोटरसाइकिल पर निकले दो युवकों की सीसीटीवी फुटेज देखा गया हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
कॉलोनी अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना के बाद कॉलोनी में हम रात काे 11 बजे से सुबह 4 बजे तक ठीकरी पहरा देने के लिए मजबूर हाे गए हैं। कॉलोनी के अध्यक्ष ने कहा कि हमने पुलिस से कई बार अनुरोध किया कि रात के समय एक पीसीआर गाड़ी यहां घूमती रहे, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। कॉलोनी अध्यक्ष ने कहा कि हम एसएसपी डॉ. नानक सिंह को अपना मांग पत्र देंगे कि हमारी कॉलोनी में भी पीसीआर की गश्त बढ़ाई जाए।
इस मामले में पीसीआर का कहना है कि हमारे पास केवल एक ही गाड़ी है और हमारे पास 14 कॉलोनियां हैं, जिनमें हमें गश्त करनी हाेती है। हमारे पास अतिरिक्त गाड़ी नहीं है, इसलिए हम नहीं आ सकते।