गुरुग्राम (कुलवीर दीवान): साइबर सिटी के पालम विहार स्थित मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। वारदात अल सुबह 12 बजे की है जब श्री मनोकामनापूर्ण सिद्ध हनुमान में शातिर चोरों ने सेंध लगा चांदी के छत्र और 3 दान पात्र चोरी का फरार हो गए। मंदिर के पुजारी की माने तो चोरों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए।
वहीं चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसने कानून से बेख़ौफ़ चोर बड़े इत्मीनान से चोरी करते दान पात्र को तोड़ कैश बटोरते और दान पात्र को साथ ले जाते साफ तौर से देखे जा सकते है। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्ज़े में ले मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।