डेरा ब्यास में बाबा Gurinder Dhillon और Jasdeep Gill ने एक साथ दिए संगत को दर्शन, देखें Live

राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पूज्य संत सतगुरु एवं संरक्षक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी का संरक्षक मनोनीत किया है।

ब्यास : बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कल बड़ा ऐलान किया था, कि डेरा ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल हाेंगे। राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पूज्य संत सतगुरु एवं संरक्षक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी का संरक्षक मनोनीत किया है।

राधा स्वामी सत्संग ब्यास की वेबसाइट पर आज एक फाेटाे शेयर की गई हैं, जिसमें बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और डेरा ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल एक साथ नजर आ रहे हैं, इसके साथ ही एक पाेस्ट भी डाली गई हैं, जिसमें लिखा गया हैं, कि बाबा गुरिन्दर सिंह जी ढिल्लों RSSB के मौजूदा संत-सतगुरु हैं। बाबा जी की सेहत ठीक है। वे सत्संग और नामदान की बख़्शीश जारी रखेंगे।

हुजूर जसदीप सिंह जी गिल को 2 सितंबर 2024 से RSSB की सभी सोसाइटीज का Patron नियुक्त किया गया है। वे अब से Patron के सभी कार्य सँभालेंगे। यह गद्दीनशीन की योजना का हिस्सा है।

हुज़ूर जसदीप सिंह जी गिल भविष्य में RSSB के संत-सतगुरु के रूप में गद्दीनशीन होंगे और नामदान की बख़्शिश भी करेंगे। इस दौरान वे सभी निर्धारित सत्संगों और दूसरे सत्संगों में बाबा गुरिन्दर सिंह जी ढिल्लों की हजूरी में रहेंगे।

आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास में लगभग एक लाख से अधिक लाेग पहुंच गए। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों 8:30 बजे स्टेज में आए। वह खुद वहां पर आए उनकाे किसी का सहारा नहीं दिया गया था। वह बिल्कुल ठीक हैं। 45 मिनट तक सत्संग चला। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ डेरा ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल साथ नजर आए। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की जगह से जसदीप सिंह गिल की कुर्सी थाेड़ी नीचे लगी थी। संगताें में बहुत भावुक नजर आए। 45 मिनट तक सत्संग चला और उसके बाद वह वहां से बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और जसदीप सिंह गिल वहां से चले गए।

लंबे समय से कैंसर से जूझ रहें है बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों

बता दें कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों, पिछले कुछ सालों से कैंसर और दिल से संबंधित जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में आगे कौन डेरा ब्यास चलाएगा? इसको देखते हुए उत्तराधिकारी की घोषणा की गई। इस अहम निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए सभी सेवादार इंचार्जों को एक पत्र भी भेजा गया है।इस पत्र में कहा गया कि बाबा ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को ‘राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी’ का नया संरक्षक नियुक्त किया है।

जानें नए संरक्षक जसदीप सिंह गिल के बारे में

जसदीप सिंह गिल ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मई 2024 में फार्मास्युटिकल कंपनी सिप्ला लिमिटेड के मुख्य रणनीति अधिकारी (चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिस) और वरिष्ठ प्रबंधन कर्मियों के रूप में पद छोड़ दिया था। यहां से पहले वो मार्च 2024 तक वेल्थी थेरेप्यूटिक्स के बोर्ड सदस्य थे और इससे भी पहले उन्होंने रैनबैक्सी में सीईओ के कार्यकारी सहायक के रूप में किया। साथ ही कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी एंटरप्रेन्योर्स में अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

बता दें, सन 1891 में राधा स्वामी सत्संग ब्यास की स्थापना हुई थी। इसे बाबा जैमल सिंह द्वारा स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य धार्मिक संदेश देना, लोगों की मदद करना है। इस समय ये संस्था अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड समेत 90 देशों में है।

- विज्ञापन -

Latest News