नई दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने देश के 120 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स के लिए नए नियमों की घोषणा की है। इन नियमों में 10 रुपये का रिचार्ज, 365 दिन की वैलिडिटी और डुअल सिम कार्ड रखने वालों के लिए वॉइस-ओनली प्लान की अनिवार्यता जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। ये नए नियम जनवरी के दूसरे सप्ताह में लागू हो सकते हैं।
TRAI के नए नियमों के मुख्य बिंदु
Follow the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) channel on WhatsApp: https://t.co/dDZE2f6cDC pic.twitter.com/Hzj9m7GQj2
— TRAI (@TRAI) December 24, 2024
120 करोड़ यूजर्स को मिलेगा फायदा
जुलाई में जब निजी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे, तब डुअल सिम और फीचर फोन यूजर्स को अपने सिम को सक्रिय रखने के लिए महंगे रिचार्ज कराना पड़ रहा था। अब, TRAI ने इन यूजर्स की परेशानी को समझते हुए उन्हें राहत देने के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान लाने का निर्देश दिया है। खासकर वे यूजर्स जो केवल वॉइस और SMS सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अब सस्ते रिचार्ज मिल सकते हैं।
TRAI द्वारा किए गए ये नए नियम मोबाइल यूजर्स के हित में हैं और खासकर उन लोगों के लिए हैं जो फीचर फोन और 2G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। ये बदलाव न केवल यूजर्स को सस्ती सेवाएं देंगे, बल्कि टेलीकॉम कंपनियों के लिए भी नई अवसरों का रास्ता खोलेंगे। TRAI की ये गाइडलाइंस निश्चित रूप से भारतीय टेलीकॉम सेक्टर को और अधिक उपभोक्ता-अनुकूल बनाएंगी।