Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सुबह-सुबह ट्रेन हादसाः Overnight Express के 2 कोच पटरी से उतरे, यात्रियों में मचा हड़कंप

मप्र। इंदौर से चलकर जबलपुर आने वाली (22191) ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच शनिवार सुबह जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इनमें एक पार्सल और एक AC कोच है। घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। यह हादसा जब हुआ कि ट्रेन जबलपुर स्टेशन के पास पहुंच रही थी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 5.50 बजे हुई इस दुर्घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।

अधिकारी ने कहा, इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22191) के दो डिब्बे उस समय पटरी से उतर गए, जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह के पास पहुंच रही थी।  रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 5.50 बजे हुई इस दुर्घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई। अधिकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना प्लेटफॉर्म से करीब 50 मीटर की दूरी पर हुई। उन्होंने बताया कि पटरी को ठीक करने और रेल यातायात बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है।
Exit mobile version