विज्ञापन

नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, ट्रिपल IIIT के छात्र ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग… सामने आई ये बड़ी वजह

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि ट्रिपल IIIT में पढ़ने वाले बीटेक इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी फर्स्ट ईयर के छात्र राहुल ने हॉस्टल के चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…  झलवा स्थित ट्रिपल.

- विज्ञापन -

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि ट्रिपल IIIT में पढ़ने वाले बीटेक इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी फर्स्ट ईयर के छात्र राहुल ने हॉस्टल के चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

 झलवा स्थित ट्रिपल IT कैंपस का है पूरा मामला…

दरअसल, यह पूरा मामला झलवा स्थित ट्रिपल IIIT कैंपस का है, जहां राहुल नाम के छात्र ने हॉस्टल के चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। बता दें कि आत्महत्या करने वाला बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र तेलंगाना का रहने वाला था। हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने इस पूरे मामले को दब दिया है। यह मामला सामने तब सामने आया जब हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों ने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया, तब जाकर यह मामला प्रकाश में आया है। तेलंगाना के रहने वाले छात्र का पूरा नाम राहुल मंडला बताया जा रहा है। उसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है।

चौथी मंजिल पर गया और छलांग लगा दी

मिली जानकारी के अनुसार छात्र देर रात करीब डेढ़ बजे हॉस्टल के चौथी मंजिल पर गया और छलांग लगा दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। राहुल के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि वह मूक बधिर था। वहीं अन्य छात्रों का कहना है कि राहुल परीक्षा में फेल हो गया था जिसके वजह से वह डिप्रेशन में था। वहीं इस पूरे मामले को लेकर ट्रिपल आईटी के प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। पर कॉलेज प्रशासन का इस मामले को दबाना और छात्र समुदाय से जानकारी सार्वजनिक होने तक इस पर चुप्पी साधना बेहद चिंता का विषय है।

छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता उपलब्ध कराना, और ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेकर कदम उठाना बहुत जरूरी है। इसके अलावा, यह भी महत्वपूर्ण है कि छात्र समुदाय में आत्महत्या से संबंधित जागरूकता फैलाई जाए, ताकि ऐसे मामलों को पहले पहचाना जा सके और सही समय पर मदद मिल सके।

Latest News