Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Good News: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने 3 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

Tripura government increased dearness allowance 3 percent

Tripura government increased dearness allowance 3 percent

नेशनल डेस्क: त्रिपुरा मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की।

महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में तीन प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की।

1 अप्रैल 2025 से लागू होगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह वृद्धि 30 प्रतिशत से बढ़कर 33 प्रतिशत हो जाएगी और यह 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से राज्य सरकार पर अतिरिक्त 300 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस घोषणा के बाद राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी काफी खुश हैं, क्योंकि उन्हें अपने भत्तों में बदलाव की उम्मीद थी।

वित्त मंत्री ने पेश किया बजट 
इससे पहले, वित्त मंत्री प्रणजीत सिंह रॉय ने विधानसभा में 32,423.44 करोड़ रुपए का राज्य बजट पेश किया। बजट में वित्तीय आवंटन, विकास योजनाओं और नीतिगत फैसलों पर चर्चा की जाएगी। 13वीं त्रिपुरा विधानसभा का बजट सत्र 1 अप्रैल तक चलेगा, और इस सत्र में राज्य के बजट और प्रमुख विधायी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है।

इस सत्र से पहले, त्रिपुरा विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई, जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी के मंत्री, विपक्ष के नेता और विधायक शामिल हुए। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर पार्टी के मंत्रियों और विधायकों की बैठक भी बुलाई।

Exit mobile version