Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

U-19 T20 World Cup: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, दूसरी बार जीती U-19 महिला T20 World Cup

नेशनल डेस्क : भारत की महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने रविवार को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया। इस बार फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका से था, जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में टीम इंडिया के गोंगडी त्रिशा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।

गोंगडी त्रिशा का शानदार प्रदर्शन

गोंगडी त्रिशा ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से कमाल किया और टीम इंडिया की सबसे बड़ी मैच विनर खिलाड़ी साबित हुईं। उन्होंने 7 मैचों में 77.25 के औसत से कुल 309 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए वह टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं।

गोंगडी ने श्वेता सहरावत का रिकॉर्ड तोड़ा

गोंगडी त्रिशा ने श्वेता सहरावत का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में 7 पारियों में 99 के औसत से 297 रन बनाए थे। गोंगडी ने इस टूर्नामेंट में एक शतक भी लगाया और तीन पारियों में नाबाद पवेलियन लौटने में सफल रही। फाइनल में भी उन्होंने 33 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी खेली, जो टीम की जीत में अहम साबित हुई।

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया…

साउथ अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पूरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 82 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को जल्द ही ढेर कर दिया।

भारत ने एकतरफा अंदाज में लक्ष्य को हासिल किया

भारत को 83 रनों का लक्ष्य मिला, जो उन्होंने सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत ने टीम इंडिया को एक बार फिर से विश्व क्रिकेट में अपनी ताकत दिखा दी।फाइनल मैच में गोंगडी त्रिशा का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। पहले गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया। फिर, बल्ले से भी उन्होंने 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे भारत को जीत दिलाने में मदद मिली।

भारत की जीत, एक बड़ी उपलब्धि

भारत की इस जीत ने दिखा दिया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के भविष्य में कितना दम है। अंडर-19 स्तर पर यह दूसरी बार भारत की जीत है और इसके साथ ही टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस टूर्नामेंट में भारत की टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और गोंगडी त्रिशा व वैष्णवी वर्मा जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Exit mobile version