Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बेकाबू Audi car ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, इस नेता के बेटे के नाम पर है गाड़ी

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने अलग-अलग जगहों पर कई वाहनों को टक्कर मार दी। पुलिस ने चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑडी कार महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे के नाम पर पंजीकृत होने की जानकारी सामने आई है। यह घटना नागपुर के रामदासपेठ इलाके की है। सीताबल्डी थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान चालक अजरुन हावरे और रोनित चित्तमवार के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि शराब के नशे की वजह से ये घटना हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच भी कराई है। रिपोर्ट का इंतजार है। ऐसी खबर है कि नेता के बेटे को बचाने के लिए ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीताबल्डी थाने की इंस्पेक्टर अनामिका मिर्झापुरे ने कहा कि यह घटना रात में सेंटर प्वाइंट होटल के सामने हुई है। एक तेज रफ्तार कार दो कार और एक बाइक को टक्कर मारके भाग गई थी। दो आरोपियों अजरुन हावरे और रोनित चित्तमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी मेडिकल जांच कराई गई है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

सीताबल्डी थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ऑडी ने पहले शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को देर रात एक बजे टक्कर मारी थी। इसके बाद एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवक घायल हो गए। हालांकि, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

इस पूरे मामले पर को लेकर विपक्ष आक्रामक है। चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि कार मेरे बेटे के नाम पर है, घटना की निष्पक्ष जांच की जाए, जो दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Exit mobile version