Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Chhota Rajan Bail: बिल्डर पर गोली चलवाने के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को कोर्ट से मिली बड़ी राहत

महाराष्ट्र : शुक्रवार को मुंबई की विशेष अदालत से गैंगस्टर छोटा राजन को 16 साल पुराने मामले में राहत देते हुए बरी कर दिया है। छोटा राजन के द्वारा साल 2008 में एक बिल्डर के ऊपर गोली चलाई गई थी। इस मामले में छोटा राजन पर मुकदमा चल रहा था। वहीं शुक्रवार को मुंबई की विशेष अदालत ने 67 वर्षीय गैंगस्टर राजेंद्र सदाशिव निकलजे उर्फ छोटा राजन को बरी कर दिया। बता दें कि गैंगस्टर छोटा राजन पर एक व्यवसायी और डेवलपर धर्मराज सिंह उर्फ बच्ची सिंह की हत्या के प्रयास करने का मामला पर अदालत में कार्यवाई चल रही थी। राजन के गिरोह ने डेवलपर धर्मराज पर गोलीबारी की थी। जिसमें व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है

हालांकि, छोटा राजन फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है और शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। दरअसल, यह पूरा मामला साल 2008 का है। व्यवसायी के पर हमला करने के मामले में छोटा राजन और उसके गैंग से जुड़े चार लोगों पर गोलीबारी को अंजाम देने का आरोप है। इस पूरे मामले में छोटा राजन की मुख्य भूमिका थी।

वर्तमान में हत्या के मामले में सजा काट रहा

वहीं अगर वर्तमान समय की बात करें तो छोटा राजन अभी  पत्रकार जे डे और होटल व्यावसायिक जय शेट्टी की हत्या के मामले में सजा काट रहा है। आपको बता दें कि इसके साथ ही छोटा राजन पर अभी ऐसे अनेको मामले दर्ज है। वहीं साल 2008 में व्यावसायी द्वारा दिए गए बयान के आधार पर छोटा राजन और उसके चार सहयोगियों परवेज अख्तर तजम्मुल हुसैन सिद्दीकी, अनीस अनवर उल हक खान, असगर राजाबली खान और कमर रशीद उर्फ मोनू उर्फ मुन्ना अब्दुल रशीद सिद्दीकी पर पहले से ही मुकदमा चल रहा था। इनमें से साल 2010 में तीन लोगों को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। वहीं चौथे को जिसका नाम असगर खान है, उसे सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था।

Exit mobile version