शहीद राम प्रकाश प्रभाकर की पुण्यतिथि समारोह में केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, तरुण चुघ एवं अविनाश राय खन्ना ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

कादियां (गुरदासपुर) : शहीद राम प्रकाश प्रभाकर सेवा समिति कादियां की ओर से आज रविवार को श्री राम प्रकाश प्रभाकर जी की याद में 31वीं पुण्य तिथि पर समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, भाजपा राष्ट्रिय महासचिव तरुण चुघ और उप अध्यक्ष भाजपा अविनाश राए खन्ना सहित कई गणमान्य.

कादियां (गुरदासपुर) : शहीद राम प्रकाश प्रभाकर सेवा समिति कादियां की ओर से आज रविवार को श्री राम प्रकाश प्रभाकर जी की याद में 31वीं पुण्य तिथि पर समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, भाजपा राष्ट्रिय महासचिव तरुण चुघ और उप अध्यक्ष भाजपा अविनाश राए खन्ना सहित कई गणमान्य उपस्थित हुए। इस अवसर पर श्री राम प्रकाश प्रभाकर की स्मृति में सभी गणमान्यों ने विचार रखे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर तरुण चुघ ने कहा कि श्री राम प्रकाश प्रभाकर की कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता और इस तरह के समारोह नई पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी मुहैया करवाते है बल्कि प्रेरणा स्रोत भी साबित होते हैं।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने कहा कि शहीद राम प्रकाश प्रभाकर ने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में गुजारी है। उनका जीवन लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं। उन्होंने कहा कि वह नगर कौंसिल कादियां के अध्यक्ष भी रहे और उन्होने लोगों समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर उन्हें दूर करने का प्रयास किया। शहीद के नाम पर शुरु की गई शहीद राम प्रकाश प्रभाकर सेवा समिति समाज भलाई के कार्यों में कई सालों से लगी हुई है., एक संस्था आखिर कितना काम कर सकती है, इस लिए हर व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वह समाज में फैलने वाली कुरीतियों के प्रति आवाज उठाये और समाजिक बुराईयों को दूर करने में अपना अपना योगदान जरुर डाले।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर देश-समाज को आगे लेकर जाना है तो हमारी युवा पीढ़ी का शिक्षित होना बहुत जरुरी है। उन्हें एक बार अमेरिका जाने का मौका मिला तो देखा कि वहां लोग अनुशासन में रहते हैं गंदगी कहीं देखने को नहीं मिलती। उन्होने जब वहां के शिक्षण संंस्थान देखे तो पता चला कि यह सभी संस्कार उन्हें स्कूली शिक्षा में पढाये जाते हैं कि रेड लाइट पर रुकना है, गंदगी कहीं भी नहीं फैलानी। कोई वक्त था जब भारत की शिक्षा पद्ति बहुत उच्च थी, दूसरे देशों से लोग यहां पढने के लिए आते थे और आज उल्टी गंगा बह रही है हर साल पांच लाख युवा पढने के लिए विदेश जा रहे हैं। बच्चों को अगर शुरु से ही सही संस्कार मिलेंगे तो बच्चे संस्कार चरित्रवान होंगे।

चाहे फिर वह यहां रहे या विदेश में रहे भारत का एमेंबसडर बनकर जायेगा और भारत के गौरव को आगे बढ़ायेगा। इस लिए हमें अपनी युवा पीढ़ी को सही शिक्षा प्रदान नहीं करेंगे तब तक देश तरक्की नहीं कर पायेगा। इस उपरांत भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा, चरणजीत कौर बाजवा पूर्व विधायक कादियां, तरुण चुग, अविनाश राय खन्ना, अशोक प्रभाकर, हरिमन भट्टी, नसरुम मनिहाल, बृज भूषण सिंह बेदी, तृप्त रजिंदर बाजवा विधायक फतेहगढ़ चूड़ियां, निक प्रभाकर, वरिंदर खोसला, अजय छाबड़ा, कश्मीर सिंह राजपूत., गौरव राजपूत सहित भारी संख्या में शहीद राम प्रकाश प्रभाकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

- विज्ञापन -

Latest News