Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UP vs DC Women, 6th Match: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 7 विकेटों से हराया, अंक तालिका में मुंबई को पीछे छोड़ा

Women’s Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न का छठा मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली ने अबतक खेले 2 मैच में से एक जीता और एक गंवाया है जबकि यूपी वॉरियर्स इस सीजन का अपना पहला मैच हार गया था। ऐसे में यूपी टीम को पहली जीत की तलाश है। इस मैच में जिस टीम का मध्य क्रम अच्छा खेलेगा, उसकी जीत की संभावना ज्यादा है।

यूपी वॉरियर्स को सात विकेट से हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने जीत की पटरी पर वापसी कर ली है। मौजूदा टूर्नामेंट में यह उनकी दूसरी जीत है। इससे पहले मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम को आरसीबी ने सोमवार को शिकस्त दी थी जबकि शनिवार को टीम ने मुंबई इंडियंस को करीबी मुकाबले में दो विकेट से हराया था। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को पीछे छोड़ दिया। मुंबई अब 0.783 के नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली चार अंक और -0.544 के नेट रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

यूपी वॉरियर्स की पारी
इस मुकाबले में यूपी की शुरुआत शानदार हुई। किरण नवगिरे और दिनेश वृंदा के बीच पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई जिसे सदरलैंड ने तोड़ा। उन्होंने 23 वर्षीय वृंदा को जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों कैच कराया। वह 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, किरण छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। उन्हें भी सदरलैंड ने ही 73 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया।

किरण और दिनेश का विकेट खोने के बाद यूपी का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया था। ताहलिया मैक्ग्रा और दीप्ति शर्मा क्रमश: एक और सात रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद श्वेता सेहरावत और ग्रेस हैरिस ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हुई। हैरिस को अरुंधति रेड्डी ने आउट किया और वह 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। छठे विकेट के लिए चिनेली हेनरी और सेहरावत ने 25 गेंदों में 44 रनों की साझेदारी निभाई। 20 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर ने 37 रनों की दमदार पारी खेली। उनके अलावा हेनरी ने 33* और सोफी एक्लेस्टोन ने दो रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनाबेल सदरलैंड ने दो विकेट लिए जबकि मारिजन कप, जेस जोनासन, अरुंधति रेड्डी और मिन्नू मणि ने एक-एक सफलता हासिल की।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11:-

यूपी वारियर्स : किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैकग्रा, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, राजेश्वरी गायकवाड़।

दिल्ली कैपिटल्स : शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजन कप, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि।

UPW 166/7 (20)

DCW 167/3 (19.5) DC Women won by 7 wkts

PLAYER OF THE MATCH = Annabel Sutherland

Exit mobile version