Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

WPL, DC vs UPW Women, 8th Match: यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराया, Grace Harris ने की हैट्रिक

Women’s Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न का आठवां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर यूपी वॉरियर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। इस मैच में दीप्ति शर्मा की अगुआई वाली टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करने उतरी है जबकि दिल्ली की नजरें अंक तालिका में एक बार फिर दूसरा स्थान हासिल करने पर हैं। दरअसल, शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को चार विकेट से हराकर अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया और मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम तीसरे पायदान पर खिसक गई।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11:-

यूपी वारियर्स : किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, साइमा ठाकोर।

दिल्ली कैपिटल्स : शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजान कप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, निकी प्रसाद।


UPW 177/9 (20) UP Warriorz Women won by 33 runs

DCW 144 (19.3)

Exit mobile version