Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Uttar Pradesh News : पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दो तस्कर घायल

Encounter cow smuggler : मेरठ में मंगलवार सुबह पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो तस्कर घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार नौ-10 फरवरी की दरमियानी रात को चितवाना गांव के जंगल में गोकशी की गई जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम बनाई और यह टीम लगातार बदमाशों का पता लगाने में जुटी थी।

पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़

जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आज तड़के परीक्षितगढ़ थाने की पुलिस को सूचना मिली कि नौचंदी थाने की पुलिस एक गाड़ी का पीछा कर रही है और इसमें दो गो तस्कर सवार हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पर परीक्षितगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक दल-बल के साथ रवाना हुए। तभी उन्हें सामने से बदमाशों की गाड़ी आती दिखाई दी।

दो गौ तस्कर घायल

प्रवक्ता ने बताया कि बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा पाकर भागने का प्रयास किया और पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोलियां लगने से अभियुक्त काला उर्फ नावेद और मिनाज उर्फ छोटा घायल हो गए। दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने चितवाना के जंगल में गोकशी करने की बात कबूल की है, इसमें उनके साथी जुनैद और आरिफ भी साथ थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version