Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विनेश और बजरंग के कांग्रेस में जाने के बाद बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान आया सामने, देखें वीडियो

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने शनिवार को पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया का कांग्रेस पार्टी में शामिल होना इस बात का सबूत है कि पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ है और इसके पीछे दीपेंद्र हुड्डा और हुड्डा परिवार मास्टरमाइंड है। एएनआई से बात करते हुए सिंह ने कहा कि यह कदम तो होना ही था और यह पूरा विरोध प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी के इशारे पर हो रहा है।

“वे कांग्रेस में शामिल हो गए, इसलिए यह साबित होता है कि वे उस विरोध प्रदर्शन के पीछे थे। बृजभूषण शरण सिंह भाजपा से जुड़े थे। मैं किसी पार्टी या व्यक्ति से जुड़ा नहीं हूं, लेकिन फिर भी उन्होंने मेरा भी विरोध किया… यह पूरा विरोध राजनीति से प्रेरित था,” उन्होंने कहा। “ऐसा तो होना ही था। पूरा देश जानता है कि यह पूरा विरोध कांग्रेस के इशारे पर हो रहा था और इसका मास्टरमाइंड हुड्डा परिवार दीपेंद्र हुड्डा था। इस विरोध की नींव उस दिन रखी गई थी, जब हमारे प्रधानमंत्री ने बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ करते हुए कहा था कि कुश्ती सुरक्षित हाथों में है।

 

उन्होंने आगे कहा कि पूरे विरोध ने दो साल तक कुश्ती गतिविधि को रोक दिया था, जिसके कारण देश को पेरिस ओलंपिक में कम पदक मिले। उन्होंने कहा, “उन्होंने विरोध शुरू किया और बृजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती से खुद को अलग कर लिया, इसलिए यह मुद्दा वहीं खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन यह राजनीति से प्रेरित था और इसके पीछे कांग्रेस थी… यह पूरी साजिश इसलिए भी रची गई क्योंकि ओलंपिक में 4-5 कुश्ती पदक आने वाले थे।

विरोध ने उन पदकों को भी प्रभावित किया। ओलंपिक वर्ष में 2 साल तक कुश्ती गतिविधि नहीं हुई, इसलिए हमें कम पदक मिले। हमारे पहलवान अभ्यास नहीं कर पाए… अब इन लोगों का हमारे कुश्ती संघ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।” इससे पहले आज डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि फोगट और पुनिया का कांग्रेस पार्टी में शामिल होना यह साबित करता है कि पहलवानों का पूरा आंदोलन उनके खिलाफ एक “साजिश” थी और इसके पीछे कांग्रेस पार्टी का हाथ था। बृजभूषण ने आगे कहा कि पिछले साल जनवरी में जब पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जंतर-मंतर पर शुरू हुआ था, तब उन्होंने दावा किया था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है और इसके पीछे भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस है।

Exit mobile version