Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ग्रेटर नोएडा में इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल, अवैध हथियार बरामद

Wanted criminal arrested: ग्रेटर नोएडा की इकोटेक-3 थाना पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश राजेश उर्फ ​​मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। यह अपराधी पिछले साल कुलेसरा में हुई एक हत्या के मामले में वांछित था। यह आरोपी भी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया।

25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस इस मामले में उसके एक अन्य साथी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि गांव कुलेसरा में एक अस्पताल के पास हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी राजेश उर्फ ​​मुकेश जो बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, किसी काम से ककराला पुश्ता रोड पर आया हुआ है।

पुलिस की गोली से बदमाश घायल

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, आरोपी ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं और अक्षरधाम कॉलोनी की तरफ भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोलियों से घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

अवैध पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस व एक खाली कारतूस बरामद

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजेश उर्फ ​​मुकेश पर आठ दिसंबर 2024 को एस्क्लेपियस अस्पताल के पास सुखराम नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप है। इस घटना में उसका साथी ईश्वर चंद उर्फ ​​रिंकू भी शामिल था, जिसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया है। राजेश उर्फ ​​मुकेश के खिलाफ इकोटेक-3 थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।

Exit mobile version