Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सनातन था, सनातन है, सनातन रहेगाः अनुराग ठाकुर

नई दिल्लीः तमिलनाडु के मंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) नेता के सनातन को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां सभी राजनीतियों पार्टियों में इस बयान को लेकर चल रही राजनीति के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भी एंट्री हो गई है। वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सनातन को कुचलने की हसरत वाले खाक हो गये, हिंदुओं को मिटाने का सपना पालने वाले राख हो गये।

तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को ‘सनातन उन्मूलन सम्मेलन’ में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म, डेंगू और मलेरिया के समान है। उन्होंने ये भी कहा कि सनातन सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। इसके बाद कहा था कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है और उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हमें डेंगू और मलेरिया की तरह ही समानत धर्म को भी मिटाना है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा और कहा कि सुनो, घमंडिया गठबंधन के घमंडवीरों…, तुम और तुम्हारे मित्र रहें न रहें, लेकिन सनातन था, सनातन है, सनातन रहेगा।

Exit mobile version