Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

WCL 2024, IndCH vs PakCH, Final : टीम इंडिया बनी WCL 2024 चैंपियन, पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से दी मात

World Championship of Legends 2024 : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का कारवां अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। आज का फाइनल मुक़ाबला भारत और पकिस्तान के बिच है यह मुक़ाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान यूनिस खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दूसरी तरफ भारत के कप्तान युवराज सिंह ने कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी ही चुनते।

भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के खिताबी मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है। शनिवार को बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से अंबाती रायुडू ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। भारत की ओर से अनुरीत सिंह ने तीन विकेट झटके। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज शरजील खान 10 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौटे। मकसूद ने 12 गेंद में 21 रन बनाए। कामरान अकमल 19 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान यूनिस खान 11 गेंद में सात रन ही बना सके। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। उथप्पा और अंबाती के बीच पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी हुई। सुरेश रैना सिर्फ 4 रन ही बना सके। आमिर यामिन ने एक ही ओवर में दोनों खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI :-

भारत : रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह

पाकिस्तान : कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान

INDCH 159/5 (19.1) India Champions won by 5 wkts

PAKCH 156/6 (20)

Exit mobile version