Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Weather Update : एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव…पंजाब सहित कई राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Punjab Weather

Punjab Weather

Today Weather Update : मौसम ने अचानक से करवट ले ली है। जहां कल तक लोगो को गर्मी का अहसास होने लगा था वहीं आज हल्की ठंड ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। आपको बता दे कि मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली सहित आसपास के सभी इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं इसके अलावा भी लगभग पूरे उत्तर भारत में आज बारिश की संभावना है।

दिल्ली में आज भी हल्की बारिश की उम्मीद

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबंदी ने मौसम को सुहाना बना दिया है। वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। जबकि 17 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। आईएमडी ने आज के लिए हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है।

पंजाब के 13 जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने पंजाब के 13 जिलों में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि कई जिलों में बारिश के साथ-साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, मुक्तसर और मानसा शामिल हैं।

हरियाणा में आज फिर जारी बारिश का अलर्ट, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट, चलेंगी तेज हवाएं

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा में मौसम अचानक बदल गया है। बीती रात हिसार के हांसी क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। हरियाणा के अधिकांश इलाकों में आज यानी शनिवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 16 मार्च तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा, जिसके बाद आंधी और तेज हवाएं चलेंगी। शुक्रवार की बात करें तो होली पर हरियाणा के 10 जिलों में बारिश हुई। पानीपत, सोनीपत, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद के टोहाना, जींद के उचाना, नूंह, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और झज्जर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके अलावा नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम में गरज के साथ हल्की बारिश हुई।

हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसम, 10 जिलों में बारिश बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हिमपात और बारिश होने से मौसम एक बार फिर सर्द हो गया है। तो वही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में बारिश बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान लाहौल स्पीति के गोंदला में 13 सेंटीमीटर, कुकुमसैरी में 6 सेंटीमीटर और केलांग में 4 सेंटीमीटर ताजा बर्फ गिरी है। मौसम विभाग की माने तो आज और कल ज्यादा बारिश बर्फबारी के आसार है। मौसम विभाग ने लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में बारिश बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version