Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Weather Update : होली पर मौसम हुआ सुहाना…आज इन राज्यों में होगी बारिश, तापमान में आएगी गिरावट, जानें मौसम का हाल

Weather Update : मार्च का महीना शुरू होते ही देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं, कही भारी बारिश व् बर्फ़बारी तो कही हीटवेव का दौर लोगो को परेशान कर करने लगा है। आइये जानते हैं, देशभर का मौसम का हाल

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, हल्की बूंदाबांदी की संभावना

देश की राजधानी यानि दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि रात में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और दिन के वक्त तापमान 34 डिग्री तक रहेगा। हालांकि इसके बाद मौसम ठीक होने पर बारिश की संभावना है। यह सिलसिला 15 मार्च तक जारी रह सकता है और तापमान में भी कुछ गिरावट आने की संभावना है।

इन इलाकों में भी बारिश के आसार

13 और 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 14 मार्च तक सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। जबकि 16 मार्च तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 13 और 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश की संभावना है।

पहाड़ों पर बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी

वहीं अगर पहाड़ी पहाड़ी इलाको की बात करे तो मौसम विभा के अनुसार आज से 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी इलाको में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की सम्भावना है। IMD ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 मार्च को मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, लद्दाख और
हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की सम्भावना है। जबकि 15 मार्च तक पंजाब में 13 से 15 मार्च के बीच हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में और 15 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है।

Exit mobile version